झुमरीतिलैया (कोडरमा)। श्री सत्यनारायण मन्दिर कमिटी एवं श्री राम संकीर्तन मंडल के संयुक्त तत्वधान में मंगलवार को हनुमान चालीसा और सामूहिक सुंदर कांड का पाठ का अलग अलग आयोजित किया गया। सर्वप्रथम 11.30 बजे पूजा अर्चना के साथ हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हुआ। वहीं पंकज पांडेय ने पूजा अर्चना कराई। वहीं यजमान के रूप में मुंन्ना भदानी कुमकुम भदानी शामिल हुए। कार्यक्रम को लेकर भव्य दरबार प्रभु श्री राम और वीर हनुमान सहित अन्य सभी देवी देवताओं का सजाया गया। इस दौरान 25 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
वहीं जय सियाराम सत्संग समिति के द्वारा सुंदर कांड का पाठ किया गया। इस दौरान मंगलभवन अमंगलहारी.. से कार्यक्रम स्थल गूंजता रहा। वहीं मुख्यत अतिथि पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता को राजेश कपसीमे, मनीष कपसीमे, राहुल कपसीमे, रवि कपसीमे ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर आशा बर्णवाल, बेबी बर्णवाल, किरण बर्णवाल, अलीशा कपसीमे, प्रियंका कपसीमे, अंशु कपसीमे, दीपिका भदानी, रिसिका भदानी, नूतन आर्या, नेहा लोहानी, सरिता कपसीमे, नेहा कपसीमे, मंजू कपसीमे, पूनम भदानी, सुषमा कपसीमे, सुषमा भदानी, प्रेमलता कपसीमे आदि मौजूद थे।