रांची। राजधानी रांची में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। साथ ही गणतंत्र दिवस को लेकर शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। रांची पुलिस ने बुधवार देर रात शहर के सभी होटलों और लॉज में छापेमारी की। इस दौरान होटल में रहने वाले लोगों के बारे में पुलिस ने गहनता से छानबीन की और तलाशी भी ली। इसके अलावा देर रात को एंटी क्राइम चेकिंग भी चलता रहा।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय सहित शहर के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में होटल और लॉज का जांच किया। होटल प्रबंधकों को कई दिशा-निर्देश भी दिए।
दूसरी ओर, मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है। एसएसपी ने समारोह की तैयारी को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये हैं। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर 1000 जवानों की तैनाती की गयी है। इसमें रैपिड एक्शन फोर्स (रैप), जैप, इको, आईआरबी, जैप की महिला बटालियन, एसआईआरबी की तैनाती की गयी है। साथ ही ड्रोन और वीडियोग्राफी के जरिये भी संदिग्धों पर नजर रखी जायेगी।
मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा के लिए आईपीएस स्तर के अधिकारी सहित आठ डीएसपी और बड़ी संख्या में इंस्पेक्टर एवं दारोगा को लगाया गया है। राजधानी में सुरक्षा के लिए पीसीआर, गश्ती दल को लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। थाना प्रभारी स्वयं भी गश्त करते हुए गश्ती पार्टी और पीसीआर की मॉनिटरिंग भी करेंगे।