लोहरदगा। सांसद सुदर्शन भगत की अध्यक्षता में सोमवार को जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक जिला परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में हुई। बैठक में 15 जुलाई 2022 को बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई।
जिला में बाईपास रोड में अरेया में एक महिला की जमीन चले जाने की अवस्था में उस महिला के भूमिहीन होने की जांच कराने का निदेश भूमि सुधार उप समाहर्ता को दिया गया। पेशरार के लाभुकों को भूमि संरक्षण विभाग द्वारा दिये गये कृषि यंत्र को कैरो प्रखण्ड में रखे जाने के मामले में दोषियों पर 15 दिनों के अंदर यंत्र सही जगह अधिष्ठापित करा कर सूचना दिये जाने का निदेश दिया गया। गव्य विकास विभाग द्वारा दुधारू गायों का पूर्व में ओरिएंटल इंश्योरेंस, रांची द्वारा बीमा कराये जाने के मामले में जिन लाभुकों के पशुओं की मृत्यु हुई है। उन्हें लाभ दिलाने के लिए विभाग से मार्गदर्शन मांगे जाने का निदेश गव्य विकास पदाधिकारी को दिया गया।
कक्षा 9 से12 में अंशकालिक शिक्षक,शिक्षिका को बजट के अनुसार ही रखे जाने का निदेश दिया गया। लंबित भुगतान के मामले में अतिरिक्त बजट की मांग करने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। सेन्हा प्रखण्ड के ग्राम नौदी में विद्युत तार के संपर्क में आने से महिला की मृत्यु होने के उपरांत आश्रित को मुआवजा के लिए भेजे गये प्रस्ताव की कॉपी विधायक प्रतिनिधि को उपलब्ध कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमण्डल लोहरदगा को दिया गया।
बड़ा तालाब के सामने शौचालय के पास अवैध आटा चक्की के मामले की जांच प्रशासक नगर परिषद लोहरदगा को दिया गया। कुडू एवं कैरो से चेटर तक पथ निर्माण की कार्य धीमी व गुणवत्ता हीन होने पर अंसतोष व्यक्त किया गया और पथ निर्माण कार्य मार्च 2024 तक पूर्ण करने का निदेश पथ प्रमण्डल लोहरदगा को दिया गया। किस्को आवासीय विद्यालय के गुमशुदा छात्र के संबंध में मामले की जांच सीआईडी को अग्रसारित किये जाने की जानकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई।
लाइट ऑफ सोसाईटी, रांची द्वारा 30 लाख रूपये की राशि अग्रिम प्राप्त करने के बावजूद मजदूरों को भुगतान नहीं किये जाने के मामले पर संबंधित संस्था पर कार्रवाई किये जाने का निदेश दिया गया।केसीसी के छूटे हुए 1700 लाभुकों को केसीसी से आच्छादित किये जाने का निदेश एलडीएम को दिया गया. पेशरार से हेसाग को जिला मुख्यालय से जोड़े जाने के लिए पक्की पथ की प्रस्ताव विधायक बिशुनपुर को भेजे जाने का निदेश दिया गया।
सेन्हा प्रखण्ड अंतर्गत अर्रू में ट्रांसफार्मर के सामने कलवर्ट धंस जाने की शिकायत पर कार्यपालक अभियंता आरईओ को स्वयं जाकर कलवर्ट की गुणवत्ता जांच किये जाने का निदेश दिया गया.।बाल्मिकी नगर में दशकर्म घाट गेट लगाये जाने का निदेश प्रशासक नगर परिषद को दिया गया। शहरी क्षेत्र के बाल्मिकी नगर में झोपड़ पट्टी में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिये जाने के संबंध में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से केंद्र सरकार के पास मार्गदर्शन मांगे जाने का निदेश दिया गया।
ग्राम दोबा एवं दोबा बरटोली जो अनुसूचित जनजाति बहुल गांव है, छूटे हुए तीन सौ परिवारों को अबुआ आवास दिये जाने की जानकारी दी गई. वन विभाग से अनापत्ति प्राप्त करने के मामले में डीएफओ को डीएफओ, लातेहार से समन्वय स्थापित कर मामला निष्पादित कराये जाने का निदेश दिया गया।
सांसद ने सेन्हा से मुर्की तोड़ार पथ में पीसीसी पथ में गड्ढों को भरे जाने का निदेश दिया। बालू के परिवहन में समान रूप से कार्रवाई का निदेश दिया गया। हिसरी-बोंगा पथ में पुलिया ध्वस्त होने की जानकारी दी। बैठक में प्रखंड प्रमुख और विभिन्न पंचायतों के मुखियाओं ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं।