खूंटी। कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के स्वागत के लिए खूंटी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफी तैयारी की थी। राहुल गांधी के रोड शो को लेकर गावं से भी लोग सोमवार कों खूंटी पहुंचे थे, लेकिन राहुल को रोड शो हुआ ही नहीं, इससे कांगेस कार्यकर्ता और समर्थक निराश हो गये।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार शाम लगभग 4.30 बजे खूंटी पहुंचे, लेकिन खूंटी में किसी प्रकार का कोई रोड शो न करते हुए कार में सवार होकर वे सीधे कचहरी मैदान में बनाए गए विश्राम स्थल के अस्थायी कैंप में चले गए। इस स्थिति में उनकी एक झलक पाने और अभिवादन के लिए जगह-जगह रोड किनारे खड़े पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक निराश हो गए। खूंटी में राहुल गांधी की आगवानी के लिए पिपराटोली के समीप बाजे-गाजे और झंडे-बैनर के साथ उनका इंतजार कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के पास भी राहुल गांधी नहीं रुके और सीधे अस्थायी कैंप के लिए रवाना हो गए।
इस स्थिति में उनके स्वागत के लिए जमे कार्यकर्ता और समर्थक बाद में जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कचहरी मैदान पहुंचे और अस्थायी कैंप के बाहर इकट्ठा होकर उनके समर्थन में नारेबाजी करने लगे। अस्थायी कैंप में राहुल गांधी के प्रवेश करते ही वहां अन्य किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था। इस स्थिति में कैंप के गेट के पास ही पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक घंटों जमे रहे।
स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने बताया था कि राहुल गांधी पिपराटोली से कचहरी मैदान तक रोड शो करेंगे। इसको लेकर पिपराटोली, नेताजी चौक, भगत सिंह चौक आदि शहर के प्रमुख चौराहों पर सड़क किनारे लोग खड़े होकर उनके आने का इंतजार कर रहे थे। इतना ही नहीं, जिले के प्रवेश द्वार कालामाटी, झारंक्षंड चौक और हटार चौक में भी कार्यकर्ता बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन कार्यकर्ताओं की भावनाओं की अनदेखी करते हुए राहुल गांधी कार में सवार होकर सीधे विश्राम स्थल के अस्थायी कैंप पहुंच गए। राहुल गांधी के साथ उनकी कार में झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम सवार थे,जबकि काफिले के अन्य वाहनों में पार्टी के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय,, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की सहित बड़ी संख्या में अन्य प्रदेश स्तरीय नेता शामिल थे। बाद में शाम लगभग छह बजे बजे एक ही वाहन में सवार होकर कांग्रेस के केंद्रीय नेता जयराम रमेश और कन्हैया कुमार कचहरी मैदान पहुंचे और अस्थायी कैंप परिसर के अंदर चले गए।
डीसी-एसपी को भी कैम्प परिसर में घुसने से रोका गया
राहुल गांधी के विश्राम स्थल के अस्थायी कैंप परिसर के अंदर किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं थी। इसी बीच खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार अन्य अधिकारियों के साथ कैंप परिसर पहुंचे, लेकिन गेट पर तैनात सुरक्षा अधिकारियों एवं जवानों ने उन्हें कैंप परिसर में प्रवेश से रोक दिया। जिले के आला पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपना परिचय देने पर गेट में तैनात सिक्युरिटी इंचार्ज ने वॉकी-टॉकी से कैंप परिसर के अंदर अपने आलाधिकारी से बात की। कुछ मिनट बाद कैंप परिसर के अंदर से सुरक्षा व्यवस्था में तैनात एक अधिकारी बाहर निकलकर डीसी-एसपी को कैम्प परिसर में प्रवेश कराया, जबकि साथ गए एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों को वहीं रोक दिया गया।
कई दिनों से तैयारी में लगे थे कार्यकर्ता
कांगेस नेता राहुल गांधी के खूंटी आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ता पूर्व विधायक कालीचरण मुं्रडा और जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा के नेतृत्व में कई दिनों से तैयारी में लगे थे। राहुल गांधी के रोड शो को लेकर पूेर खूंटी शहर को कांग्रेस के झंडे-बैनर से पाट दिया गया है। खूंटी सहित अन्य कस्बाई इलाकों में तैयारी की गई है, लेकिन रोड शो नहीं होने से कार्यकर्ता हाश हैं।
उलिहातू दौरे को लेकर ऊहापोह की स्थिति
कांग्रेस नेता मंगलवार को भगवान बिरसा मुडा की जन्मस्थली उलिहातू जानेवाले हैं, पर उनके दौरे का लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा और जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने बताया कि राहुल गांधी छह फरवरी को लिहातू जायेंगे और बिरसा मुंडा को नमन करने के बाद उनके वंशजों से मुलाकात करेगे, लेकिन कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि उनका उलिहातू दौरा स्थगित भी हो सकता है।