गुमला। जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सलाम मोड़ के समीप आपस में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार जोरी गांव निवासी नीरू उरांव (48) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जबकि दूसरे मोटरसाइकिल में सवार घाघरा थाना क्षेत्र के ईटकिरी ग्राम निवासी प्रकाश उरांव (25) का दाहिना पैर टूट गया ।
वहीं देशराज उरांव के सर पर गंभीर चोट लगी है। सूचना मिलने पर उप प्रमुख चंदन सिंह ने बिशुनपुर थाना एवं एंबुलेंस को लाइनअप करते हुए घटनास्थल पहुंचे । इसके उपरांत बिशुनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर भेजा । जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया। वहीं नीरू उरांव को मृत घोषित कर दिया। रात होने के कारण मृतक का बॉडी पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका था । बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।