WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
दुमका। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर गुहियाजोरी गांव के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवक की मौत हो गई। मृतकों में विनय हेम्ब्रम (22) बांसकनाली और संदीप गृह (24) शामिल हैं। दोनों गादीकौरेया के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक दोपहर को केटीएम बाइक से रामगढ़ गए थे। शाम को दोनों तेज गति से वापस आ रहे थे। गुहियाजोरी के पास एक स्कूल के समीप मोड़ में विनय ने अपनी बाइक में नियंत्रण खो दिया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच दोनों युवकों को फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बुधवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।