सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले के टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा पुनर्वास स्थल के समीप सोमवार शाम तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार चार युवकों की मौत हो गई। चारों युवक जमशेदपुर के रहने वाले थे।
बताया जाता है कि कार जमशेदपुर की ओर से कांदरबेड़ा चौक की ओर जा रही थी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद कार के इंजन में आग लग गई। सूचना पर चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार के अंदर फंसे युवकों के शवों को निकालने की कवायद शुरू की। कार के परखच्चे उड़ जाने के कारण युवकों के शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को क्रेन का सहारा लेना पड़ा।
चारों युवकों के शवों को बाहर निकाल कर पुलिस उन्हें पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया। चांडिल थाना की पुलिस मृतकों की पहचान करने के साथ घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।