सतगावां (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रो जलप्रपात के समीप मंगलवार को ई-रिक्शा पलटने से एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय घनश्याम राजवंशी पिता अर्जुन राजवंशी, 20 वर्षीय काजल देवी पति घनश्याम राजवंशी, 38 वर्षीय गौरी देवी पति छोटू राजवंशी, 30 वर्षीय सिंपी देवी पति उपेंद्र राजवंशी, 18 वर्षीय अंशु कुमारी पिता वसंत राजवंशी, 7 वर्षीय आयुष कुमार पिता छोटू राजवंशी, 8 वर्षीय शिवानी कुमारी पिता घनश्याम राजवंशी सभी बासोडीह के बली महरी थाना सतगावां के निवासी हैं। सभी लोग पेट्रो जलप्रपात स्नान करने व पूजा करने जा रहे थे।
बता दें कि घनश्याम राजवंशी के भाई का 15 दिन पूर्व निधन हो गया था, उसी को लेकर सभी लोग पेट्रो जलप्रपात स्नान व पूजा करने जा रहे थे। तभी अचानक पेट्रो के समीप ई-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गई। वहीं राहगीरों के द्वारा इसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां को दिया गया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की पहल पर 108 एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।