टेक डेस्क : इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज रेसिंग एडिशन को गुरुवार (7 जून 2024) को लॉन्च किया गया। इनफिनिक्स नोट 40, नोट 40 5जी, नोट 40 प्रो, नोट 40 प्रो 5जी और नोट 40 प्रो+ 5जी वेरियंट के इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज रेसिंग एडिशन लॉन्च किया गया है। बता दें कि रेसिंग एडिशन के लिए कंपनी ने बीएमडब्ल्यू ग्रुप डिजाइनवर्क्स के साथ साझेदारी की है। यह फोन सिल्वर फिनिश, वर्टिकल रिज के साथ आता है। आपको बताते हैं इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज रेसिंग एडिशन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज रेसिंग एडिशन की कीमत
इनफिनिक्स नोट 40 रेसिंग एडिशन की कीमत 209 डॉलर (करीब 17,400 रुपये) से शुरू होती है। जबकि नोट 40 5जी रेसिंग एडिशन का दाम 259 डॉलर (करीब 21,600 रुपये) से शुरू होता है। इनफिनिक्स नोट 40 प्रो रेसिंग संस्करण के 4जी और 5जी वेरियंट की कीमत क्रमशः 279 डॉलर (करीब 23,300 रुपये) और 309 डॉलर (करीब 25,800 रुपये) है। वहीं टॉप-एंड इनफिनिक्स नोट 40 प्रो+ 5G रेसिंग एडिशन की कीमत 329 डॉलर (करीब 27,500 रुपये) से शुरू होती है।
इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज रेसिंग एडिशन के स्पेसिफिकेशन
इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन में भी सारे स्पेसिफिकेशन्स स्टैंडर्ड वेरियंट वाले ही हैं। बता दें कि नए वेरियंट में सिर्फ डिजाइन का फर्क है। रियर पैनल पर वर्टिकल रिज हैं जिससे ग्रिप बेहतर होती है।
इनफिनिक्स नोट 40 और नोट 40 प्रो
इनफिनिक्स नोट 40 और नोट 40 प्रो स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि बेस और प्रो मॉडल के 5G वेरियंट और नोट 40 प्रो+ में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट दिया गया है। नोट 40 और नोट 40 प्रो स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जबकि प्रो+ वेरियंट में 4600mAh की बैटरी मिलती है।
नोट 40 प्रो+ स्मार्टफोन 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जबकि नोट 40 के बेस वेरियंट के 4G और 5G मॉडल 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। वहीं नोट 40 प्रो के 4जी और 5जी वेरियंट 70W और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। ये सभी स्मार्टफोन्स Android 14 बेस्ड XOS के साथ आते हैं। इन स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं।