WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पूर्वी चंपारण। जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र के मंकरवा पंचायत मरपा कोठी देवी टोला में बिजली के करेंट लगने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।मृतक बच्चा उक्त गांव निवासी लालबाबू महतो का पुत्र सत्यम महतो है।
परिजन ने बताया कि सत्यम महतो खेल रहा था। इसी बीच प्यास लगने पर वह चापाकल पर पानी पीने गया,जिसमे तार टुटने से बिजली का करेंट प्रवाहित था,जिसकी चपेट में आकर सत्यम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम में लिए मोतिहारी भेज दिया है।