नई दिल्ली।ब्रिजटाउन के बरवाडोस स्टेडियम में रोहित सेना ने फहरा दिया तिरंगा। 11 साल बाद भारत टी-20 विश्व कप में विश्व विजेता बना है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में भारत ने 7 रन मैच जीत कर 140 करोड़ भारतीयों का सपना पूरा कर दिया। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक चले रोमांच की पराकाष्ठा वाले मुकाबले में टीम इंडिया को एक बार फिर चैंपियन बना दिया। बारबोडोस के स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हराते हुए इतिहास रच दिया। जैसे ही भारत विश्व विजेता बना यहं आकाश आतिशबाजियों से रंग गया।
रांची समेत पूरे भारत में आधी रात दिवाली मन रही है। टास जीत कर पहले खेलते हुए स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 177 का टारगेट दिया। अफ्रीकी टीम एक बार तो आसानी से जीत की ओर जा रही थी, लेकिन, भारतीय गेंदबाजों को ये मंजूर नहीं था। पांड्या (3), बुमराह (2) अर्शदीप ने (2) विकेट ले कर अफ्रीका का सपना चकनाचूर कर दिया।
17 साल बाद फिर बने विश्व विजेता——
भारतीय टीम 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी। उसके बाद से न जाने किसकी नजर लग गयी थी। भारत ने इस बार 2023 में टूटे दिलों को फिर जोड़ दिया। आज जश्न का दिन है। रोहित शर्मा की टीम ने वो सपना पूरा कर दिया, जिसका 11 साल से पूरा होने का इंतजार था। भारत 17 साल बाद विश्व विजेता। भारत ने 17 साल बाद विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया। रोहित सेना ने जीत का मुकुट भारत के सिर पर सजा दिया।
आखिरी 3 ओवरों में पलटा पासा—–
लंबे समय से मैदान पर अड़े क्विंटन डि कॉक को 39 रनों के निजी स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने चलता किया, लेकिन इसके बाद जो तूफान आया तो उसे रोक पाना मुश्किल हो गया। हेनरिक्स क्लासेन ने अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को जमकर निशाना बनाया और सिर्फ 23 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के उड़ाते हुए हाफ सेंचुरी पूरी कर डाली। हालांकि, 17वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने क्लासेन को आउट कराते हुए मैच में जान डाल दी। इसके बाद अर्शदीप ने कमाल किया तो आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर सूर्या ने डेविड मिलर का करिश्माई कैच लपका, जो शायद क्रिकेट इतिहास का सबसे मुश्किल कैच है। उपकप्तान हार्दिक ने आखिरी ओवरों में 16 रन बचाते हुए भारत को जीत दिला दी।
बैटिंग पिच 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। उसे हेंड्रिक्स के रूप में पहला झटका लगा, जिसे जसप्रीत बुमराह ने अपने अंदाज में 4 रन पर बोल्ड किया। इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम को अर्शदीप सिंह ने पंत के हाथों 4 रनों के निजी स्कोर पर लपकवाया। यहां से स्टब्स ने 21 गेंदों में 31 रन की पारी खेलकर टीम को 70 रनों तक पहुंचा दिया। उन्होंने अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 3 चौके और एक छक्का मारा।
पावरप्ले में भारत के 3 बड़े बल्लेबाज नपे—
पावरप्ले में मिले शुरूआती झटकों से उबरते हुए विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया। भारत ने एक समय पांचवें ओवर में तीन विकेट सिर्फ 34 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद अक्षर (31 गेंद में 47 रन) और कोहली (59 गेंद में 76 रन) ने टीम को संकट से निकाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 54 गेंद में 72 रन की साझेदारी की। अक्षर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गये। बीच के ओवरों में कोहली धीमे पड़े और अपना अर्धशतक उन्होंने 48 गेंदों में पूरा किया। पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान को दूसरे ही ओवर में केशव महाराज ने पवेलियन भेजा। उनके बाद आए ऋषभ पंत भीइसी अंदाज में आउट हो गये। रोहित की ही तरह शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव के आउट होने से भारत को हरारा झटका लगा। उन्हें कागिसो रबाडा ने फाइन लेग पर कैच आउट कराया। भारत ने पावरप्ले के भीतर ही तीन विकेट गंवा दिये।
विराट और अक्षर की शानदार साझेदारी—–
इसके बाद भारत की पारी को विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पावर प्ले में और कोई विकेट न गंवाते हुए टीम का स्कोर 106 रनों तक पहुंचा। दोनों ने भारत के लिए 54 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी की। अक्षर पटेल 47 रन बनाकर क्विटन डी कॉक के शानदार थ्रो से रन आउट हो गये। अक्षर ने 1 चौका और 4 छ्क्के लगाये। विराट कोहली का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का यह 38वां अर्धशतक है। उन्होंने 48 गेंदों में 4 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर मार्को जानसेन ने कगिसो रबाडा के हाथों कोहली को कैच आउट कराया। विराट ने 59 गेदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 76 रनों की पारी खेली। टीम के लिए शिवम दुबे ने 3 चौके और 1 छक्के के साथ 27 रन बनाये। हार्दिक ने 5 रन, जबकि रविंद्र जडेजा 2 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही भारत ने 176 रनों का स्कोर फाइनल में खड़ा किया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन———–
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋष•ा पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन——
क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी।\
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की शानदार जीत पर क्या बोले पीएम नरेन्द्र मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘टीम इंडिया को इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत बहुत बधाई, आज 140 करोड़ देशवासी. आपके इस शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व अनुभव कर रहे हैं. खेल के मैदान में आपने वर्ल्डकप जीता. लेकिन हिंदुस्तान की हर गांव-गली मोहल्ले में आपने कोटी-कोटी देशवासियों का दिल जीता. ये टूर्नामेंट एक विशेष कारण से भी याद रखा जाएगा. इतने सारे देश, इतने सारी टीमें और एक भी मैच हारना नहीं, ये छोटी उपलब्धि नहीं है. आपने क्रिकेट जगत के हर महारथी और उनकी हर बॉल को खेला…और आपने शानदार विजय प्राप्त करके. एक के बाद एक विजय की इस परंपरा ने आपके हौसले को तो बुलंद कर दिया, लेकिन इस टूर्नामेंट को भी रोचक बना दिया. आपने शानदार विजय प्राप्त की. मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं. बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.’