जमशेदपुर। कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में रामनवमी विसर्जन जुलूस दौरान झंडा को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश को लेकर शुक्रवार को हुए विवाद के बाद शनिवार को हल्दीपोखर, हाता और हेंसल बाजार पूरी तरह से बंद रहे। इस दौरान हल्दीपोखर बाजार पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील रहा।
क्षेत्र में एसपी (ग्रामीण) मुकेश कुमार लुणायत, अनुमंडल दंडाधिकारी पीयूष कुमार सिन्हा, डीएसपी मुसाबनी चंद्र शेखर आजाद, डीएसओ राजीव रंजन ने दलबल के साथ गश्ती करते हुए लोगों से शांति की अपील की।
इधर, पदाधिकारियों ने विजय बजरंग अखाड़ा कमेटी के लोगों से भी मुलाकात की, जहां लोगों ने जुलूस के दौरान पत्थरबाजी करने वाले दूसरे पक्ष पर सख्त कार्रवाई और पोटका के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद को हटाने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को रामनवमी विसर्जन जुलूस दौरान झंडा को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश गई, जिसमें झंडे के आगे का भाग टूट गया। इसे लेकर भारी हंगामा होने लगा। देखते ही देखते दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया। घटना में कई लोग घायल हो गए थे।