वायनाड। केरल के वायनाड जिले में मूसलाधार बारिश के बीच आज सुबह हुए भूस्लखन से जानमाल की बड़ी क्षति हुई है। वायनाड जिले के ऊंचाई वाले गांवों में सैकड़ों घर जमींदोज हो गए हैं। भूस्खलन में अब तक कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायनाड में हुए भूस्खलन में मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने इस आपदा पर दुख जताया है। इस बीच मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांव का संपर्क कट गया है। अभी भी भूस्खलन हो रहा है।
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि अग्निशमन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमों को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम वायनाड जा रही है। वायनाड के सीएमओ के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है। आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किए हैं।इलाके में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है।