कोडरमा। ग्रिजली पब्लिक स्कूल में वल्र्ड एनिमल डे के अवसर पर अनोखा उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कक्षा यूकेजी और कक्षा एक के बच्चों ने हिस्सा लिया। वहीं एनिमल डे के अवसर पर बच्चे तरह-तरह की पशुओं की पोशाक धारण कर स्कूल पहुंचे। कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं यूकेजी की छात्रा आयशा खान ने जानवरों के बारे में बातें बताई। तृषि, लौरिक, माब्या, अद्विका, अर्पिता, अनय आर्यन ने कविता सुना कर जानवरों के प्रति अपने स्नेह की अभिव्यक्ति की। वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने पशुओं की रक्षा करने एवं उनके मनुष्य के साथ संबंध को मजबूत बनाने के लिए पशुओं का किरदार निभाया।
वहीं कक्षा एक के बच्चों ने गाने पर नृत्य की धमाकेदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। वहीं प्राचार्या नीरजा ने कहा इस कार्यक्रम के द्वारा मनुष्यों के साथ-साथ अन्य जीव जंतुओं के जीवन और अधिकारों की रक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने तथा मानव जीवन में पशुओं के महत्व एवं योगदान को दर्शाने का प्रयास किया गया है। मौके पर अनिता कुमारी, पूजा झा, श्वेता अग्रवाल, दिव्याली कुमारी, मनीषा कुमारी, श्रुति, तनु कुमारी, जिज्ञासा, पूनम तेजपाल, रीशू, विकास कुमार, अनिल कुमार यादव समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।