नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है। नतीजों में एकदम ही बड़ा उलटफेर हो गया, रुझानों में कांग्रेस बड़ी तेजी से आगे बढ़ी, लेकिन अब बीजेपी कमबैक करती दिख रही है। बीच में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से भी आगे निकल गई थी, लेकिन बीजेपी की रफ्तार ऐसी बढ़ी कि उसने कांग्रेस को पछाड़ दिया। लाडवा से CM सैनी और गढ़ी सांपला से कांग्रेस के भूपेंद्र भी आगे चल रहे हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी का लक्ष्य लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करना है, जबकि पिछले एक दशक से सत्ता से बाहर कांग्रेस वापसी को लेकर आशावादी है।
कई एग्जिट पोल में भी कांग्रेस की संभावित जीत का अनुमान लगाया गया है। यह चुनाव 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच पहली महत्वपूर्ण सीधी टक्कर है। इसके नतीजे आने वाले महीनों में दूसरे राज्यों में होने वाले चुनावों भी पर सीधा असर डालेंगे, जिसमें आज जीतने वाली पार्टी इसे पूरी तरह से भुनाएगा। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया, “मतगणना स्थलों पर तीन लेवल की सुरक्षा व्यवस्था की गई है।”
हरियाणा में AAP का अभी तक नहीं खुला है खाता
हरियाणा से आ रहे शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को अभी तक एक भी सीट नहीं मिली है। आपको बता दें कि हरियाणा में पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होने की बात सामने आ रही थी।लेकिन दोनों पार्टियों में बात नहीं बन पाई थी।
जम्मू-कश्मीर में 48 के पार पहुंचा कांग्रेस–NC
जम्मू-कश्मीर में सभी 90 विधानसभा सीटों पर रुझान सामने आए। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जेकेएनसी-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।जेकेएनसी 39 सीटों पर आगे चल रही है।कांग्रेस 8 सीटों पर, भाजपा 28 सीटों पर, पीडीपी 3 सीटों पर, जेपीसी 2 सीटों पर, सीपीआई(एम) और डीपीएपी 1-1 सीट पर आगे है।8 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
अनुच्छेद 370 व 35ए के समाप्त होने के बाद यह केंद्रशासित प्रदेश की पहली सरकार होगी। माना जा रहा है कि दोपहर 12 बजे तक तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। हालांकि अधिकतर एग्जिट पोल्स में जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर त्रिशंकु जनादेश का अनुमान लगाया गया है। जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद तीन चरणों में चुनाव कराए गए हैं। मतगणना को लेकर पूरे प्रदेश में सुरक्षा के त्रिस्तरीय बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को और बुलेटप्रूफ बंकरों को तैनात किया गया है।
कांग्रेस मुख्यालय में बंटने लगी मिठाइयां
जम्मू-कश्मीर से आए शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बड़ी जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है। शुरुआती रुझानों को पार्टी को अधिक सीट मिलने से खुश पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय में इसका जश्न भी मनाया और जमकर मिठाइयां बांटी।