हजारीबाग। पेलावल ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत छड़वा डैम से सोमवार की सुबह एक 22 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कंचनपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम कंचनपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार के रूप में की गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक धर्मेद्र रविवार रात से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। सोमवार की सुबह में डैम की तरफ मॉर्निंग वॉक करने गए लोगों ने पल के पास एक जोड़ी चप्पल एक मोटरसाइकिल दिखा साथ ही पानी पर तैरते हुए एक शव भी दिखा।
लोगों ने इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया पिंकी राणा तथा उनके पति सह भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक राणा को दिया। जानकारी मिलते हैं लोग डैम पहुंचे और मामले से पेलावल थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय को अवगत कराया।
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकलवाया और इसकी सूचना परिजनों को दिया। आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के पश्चात शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में अस्पताल हजारीबाग भेज दिया।