पटना। मुम्बई में एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बिहार में राजनीति शुरू हो गयी है। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेनेवाले बिश्नोई गैंग पर सांसद पप्पू यादव के बयान के बाद आज भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर (बचौल) ने कहा कि मुस्लिम वोट बैंक के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। जब कोई हिंदू मरता है तो इन लोगों की जुबान में ताला लग जाता है।
भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की जो हत्या हुई है, उस पर विपक्ष हाय-तौबा मचा रहा है। इससे पहले तो गुलशन कुमार की हत्या हुई थी। सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई थी, उस पर ये लोग कुछ नहीं बोले। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई है तो मुम्बई पुलिस उसके लिए सक्षम है और जल्द खुलासा कर देगी। इस पर राजनीति करने की आवश्यकता नहीं है।
भाजपा विधायक बचौल ने कहा कि महाराष्ट्र की एनडीए सरकार पर हमला करने से पहले विपक्ष को अपने बारे में सोचना चाहिए। भाजपा देश में जब से सत्ता में आई है तब से आतंकवादियों, उग्रवादियों पर नियंत्रण किया गया है। अपराधी अपराध करके बच नहीं पाएंगे लेकिन उन लोगों (विपक्ष) को अपने शासनकाल को भी याद करना चाहिए कि किस तरह उग्रवादी, आतंकवादी नंगा नाच करते थे। किस तरह मुम्बई में 26 /11 हुआ था। ताज होटल पर अटैक किया गया था।