कोडरमा। थाना क्षेत्र के वृंदा में गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व डीएसपी रतिभान सिंह के नेतृत्व में बीते रात्रि करीब डेढ़ बजे छापामारी किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक पुलिस पूरे घर को घेर लिया, पुलिस की कार्रवाई दो बजे रात्रि से शुरू हुआ जो दूसरे दिन दोपहर 12 बजे तक चला। वहीं नोट के बंडलों को देख पुलिस ने मंगलवार की सुबह करीब 9ः30 बजे नोट गिनने का मशीन मंगवाया, जिसके बाद नोटों की गिनती की गई।
इस दौरान परिवार के सदस्य चुपचाप पुलिस की कार्रवाई देखते रहे। वहीं एसपी ने बताया कि उक्त आवास से एक करोड़ 7 लाख 10 हजार 320 रुपये नगद, 58 ग्राम अफीम बरामद किया गया। वहीं मामले को लेकर एक आरोपी रोहित कुमार पिता महादेव रजक को गिरफ्तार किया। वहीं आवास से दो वाहन एक स्कार्पियो और एक एसयूवी को भी जप्त किया गया।
ये सर घर में बीमार पति है, कुछ रुपये और एक गाड़ी तो छोड़ दीजिए
छापामारी के बाद जब पुलिस की टीम बरामद रुपये और दो वाहनों को लेकर जा रहे थे, तो एक महिला ने पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष गिड़गिड़ाने लगी, महिला ने गिड़गिड़ाते हुए अपने बीमार पति और बच्चों का हवाला देते हुए कहा कि ये सर घर में बीमार पति हैं, छोटे छोटे बच्चे हैं, इलाज के लिए कुछ पैसे और एक गाड़ी तो छोड़ दीजिए।