WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। बाजार स्थित सब्जी मंडी के समीप शुक्रवार देर रात कई दुकानों में अचानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण बाराती मिलन कार्यक्रम में पटाखा छोडने के दौरान तिलंगी से बताई जा रही है। इस आगजनी में लगभग आठ दुकान जलकर खाक हो गया है। जिसमें श्रृंगार, फल, सब्जी, घड़ी के करीब आठ दुकानें शामिल हैं।
आग की सूचना पाकर स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया, आग नहीं बुझने पर स्टेट दमकल की टीम को सूचना दी गई। सूचना पाकर दो दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया गया। बढ़ते आग को देखते हुए बांझेडीह केटीपीएस एक अतिरिक्त दमकल मंगाया गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में सभी दुकानों को मिलकर करीब आठ लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।