मुंबई/रांची: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. समारोह की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इससे पहले बुधवार को फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया था. देवेंद्र फडणवीस तीसरा बार राज्य की सत्ता संभालने जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ संसद का शीतकालीन सत्र भी चल रहा है. शुरुआती कुछ दिनों की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की वजह से ठीक से नहीं चल पाई थी लेकिन बुधवार को एक बार फिर संसद कार्यवाही के दौरान किसान आंदोलन का जिक्र हुआ. उपराष्ट्रपति ने एक बार फिर किसानों के मामले में नेताओं के मगर मच्छ के आंसू न बहाने के लिए कहा.
शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह आज शाम साढ़े पांच बजे दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा. इस भव्य समारोह में राजगशासित 19 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है. कई केंद्रीयमंत्री भी उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम की सूचना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने एक्स हैंडल पर दी है.
झारखंड के मंत्रिमंडल का विस्तार
वही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के दिन लोगों को उम्मीद थी कि उनके साथ मंत्री भी शपथ लेंगे, लेकिन उन्होंने अकेले ही पद और गोपनीयता की शपथ ली. यह इंतजार अब खत्म हो रहा है. आज झारखंड के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. रांची स्थित राजभवन में दोपहर करीब 12.35 बजे सभी मंत्री शपथ लेंगे. संभावना है कि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजभवन में पहले प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा.
जेएमएम से कौन बनेगा मंत्री?
मिली जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन के दल झामुमो, राजद और कांग्रेस से कुल 11 मंत्री शपथ ले सकते हैं. झामुमो से दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, सुदिब्य सोनू, हफीजुल हसन, योगेन्द्र प्रसाद और चमरा लिंडा मंत्री के तौर पर शपथ लेने की संभावना है.
कांग्रेस से कौन बनेगा झारखंड का मंत्री?
वहीं, कांग्रेस कोटे से मंत्री बनने वालों में चार नाम सबसे आगे हैं, डॉ इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की और राधा कृष्ण किशोर. हालांकि इस पर अभी अधिकारिक रूप से कुछ साफ नहीं है. जबकि राजद कोटे से एक विधायक संजय प्रसाद यादव मंत्री के तौर पर शपथ लेने की संभावना है.
इन सब के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस कोटे से चार मंत्री शपथ लेंगे. उनका कहना है कि कांग्रेस के पास पहले जो भी विभाग था, वहीं विभाग इस बार भी मंत्रियों के पास रहेगा. वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का कहना है कि इस बार मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरों का समावेश होगा.
9 दिसंबर से होगा विधानसभा सत्र
हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में इंडिया गठबंधन को 56 सीटें मिलीं जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 24 सीटें मिलीं. कैबिनेट की पहली बैठक में 9-12 दिसंबर तक विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला किया गया है.