वोडाफोन आइडिया ने एक नया ‘सुपर हीरो Plan लॉन्च’ किया है। खासतौर पर प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किए गए इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। यूजर्स इस प्लान के तहत आधे दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा का फायदा ले सकते हैं। Vi अपने ग्राहकों को ऐसे कई प्लान पहले से ऑफर करती है जिनमें फ्री अनलिमिटेड नाइट डेटा मिलता है। इस डेटा को सुबह 6 बजे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन अब नए सुपर हीरो प्लान के तहत रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का फायदा उठाया जा सकता है।
वोडाफोन के मुताबिक, बचे हुए आधे दिन के लिए कंपनी एक्स्ट्रा डेटा बेनेफिट ऑफर करेगी ताकि ग्राहक बिना रुकावट इंटरनेट से कनेक्ट रह सकें।
वीआई सुपर हीरो रिचार्ज में मिल रहे ये फायदे
वोडाफोन आइडिया के ‘सुपर हीरो रिचार्ज’ प्लान में ग्राहकों को ‘वीकेंड डेटा रोलओवर’ की सुविधा मिलती है। ग्राहक इसके तहत सप्ताह के दिनों (वीकडे) में बचने वाले डेटा को कैरी फॉरवर्ड कर वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा ग्राहक इस रिचार्ज के साथ महीने में दो बार बिना कोई अतिरिक्त चार्ज दिए 2GB तक अतिरिक्त डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस अतिरिक्त डेटा को वीआई ऐप या फिर 121249 डायल करके अनलॉक किया जा सकता है।
सुपर हीरो प्लान का फायदा कैसे उठाएं
सुपर हीरो प्लान वोडाफोन के उन रिचार्ज में अपने आप एक्टिव हो जाएगा जिनकी कीमत 365 रुपये से शुरु होती है। लेकिन इन सभी रिचार्ज में 2GB डेटा या ज्यादा डेली डेटा की सुविधा मिलनी चाहिए। महाराष्ट्र, नई दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हरियाणा टेलिकॉम सर्किल में वोडाफोन आइडिया सुपर हीरो प्लान उपलब्ध है।
वोडाफोन आइडिया ने अपने 289 रुपये वाले एक पुराने प्लान को फिर से पेश किया है। इस बार Vi ने कीमत ना बढ़ाते हुए 289 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी का यह स्मार्ट मूव है यानी सीधे तौर पर प्लान की कीमत ना बढ़ाकर कंपनी ने वैलिडिटी कम कर दी।