सतगावां (कोडरमा)। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन सतगावां प्रखंड के शिवपुर पंचायत भवन में बुधवार को किया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में आए फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान घरेलू झगड़े, जमीन विवाद, पिता पुत्र की लड़ाई से लेकर प्रखंड के गंभीर मामले भी सामने आए। इस कार्यक्रम का पदाधिकारी डीएसपी दिवाकर कुमार को बनाये गया था। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम शिकायत लेकर पहुंचने वाले पीड़ितों से बात कर उनकी समस्यों को सुना और उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया।
डीएसपी दिवाकर कुमार ने कहा कि कोई भी थाना से खाली हाथ नही लौटेंगे, इसका यह मतलब है कि अगर थाना में कोई भी पीड़ित आवेदन देने जाएगा तो उसके आवेदन को लेने से कोई मना नहीं करेगा और जिस स्तर की समस्या है उसे उस स्तर पर पहुंचा दिया जाएगा। मामला किसी थाना क्षेत्र का हो या कहीं का मामला हो जीरो एफआईआर दर्ज किया जाएगा। अगर किसी पीड़ित को किसी थाना में भटकाया जा रहा या किसी कर्मी या पदाधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार किया जाने की शिकायत मिलेगी तो संबंधित के विरुद्ध जांच कर करवाई भी होगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएसपी दिवाकर कुमार सतगावां थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता,नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार ढाब थाना प्रभारी किशोर कुमार घोष, सतगावां अंचल अधिकारी केशव चौधरी, एसआई रौशन, एसआई सूर्य प्रताप उपस्थित थे। जबकि आवेदन कर्ताओं में मुख्य रूप से विकास कुमार, मसोमात गायत्री देवी, विनय कुमार, दशरथ प्रसाद यादव, प्रभाकर सिंह, हितेश मिश्रा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।