कोडरमा। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में जिले के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और चैम्बर्स ऑफ काॅमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने, यातायात व्यवस्था, अपराध नियंत्रण समेत सुरक्षा सम्बन्धी अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया और सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रखने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
वहीं एसपी ने चैम्बर्स ऑफ काॅमर्स के पदाधिकारियों व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों को चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील करते हुए कहा कि जिले के प्रमुख चैक चैराहों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगे रहने से एक ओर जहां अपराधियों और असामाजिक तत्व अपराध करने में डरेंगे तो दूसरी ओर यदि कोई अपराध हो जाता है तो दोषियों को जल्द पहचान करने व गिरफ्तार करने में काफी सहूलियत होगी। बैठक में चैम्बर्स ऑफ काॅमर्स के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन के अनुरोध पर चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने में हरसम्भव सहयोग करने की बात कही।
मौके पर एसपी के अलावे एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी रतिभान सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, चैम्बर्स ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष प्रदीप केडिया, रामरतन महर्षि, अविनाश सेठ, थाना प्रभारी सुजित कुमार व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।