डोमचांच (कोडरमा)। उपायुक्त मेघा भारद्वाज गुरुवार को डोमचांच प्रखंड के अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने म्युटेशन, आॅनलाइन पेंडिंग प्लाॅट, खाता नम्बर सुधार तथा अन्य लंबित आवेदनों से संबंधित जानकारी अंचल निरीक्षक से ली। साथ ही उन्होंने एक अंचल कर्मी उपेंद्र को बिना अनुमति के छुट्टी पर रहने के कारण एक दिन का वेतन और शो-काॅउज करने का निर्देश दिया है।
वहीं उपायुक्त ने अंचल कार्यालय में जनता का जमीन जुड़ा मामले को सुना और त्वरित कार्यवाई करने का निर्देश भी दिया। वहीं उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को ससमय पर निष्पादित करने, जो भी शिकायतें हैं, उन्हें एक सप्ताह के भीतर समाधान करने, ऑनलाईन खाता व प्लाॅट संबधित सुधार के लिए जो भी आवेदन आया है, उसे जांच कर सुधार करने का निर्देश दिया है। वहीं जमीन से जुड़ी समस्या को लेकर पिंकू कुमार, नवीन कुमार सिंह मसनोडीह, सकुना देवी कबराबूट, शकुंतला देवी डोमचांच, प्रदीप कुमार राम दुरोडीह आदि अंचल कार्यालय पहुंचे थे।
मौके पर बीडीओ भोला पांडेय, सीओ रविन्द्र पांडेय सहित अंचल व प्रखंड कर्मी मौजूद थे।