गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रविवार काे गाजियाबाद दौरा स्थगित कर दिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर घोषित राष्ट्रीय शोक के चलते नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया गया है। प्रधानमंत्री को 29 दिसंबर को साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर (दिल्ली) के बीच नमो भारत ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी देने आने वाले थे। यह अलग बात है कि अभी तक प्रधानमंत्री का अधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ था लेकिन पिछले तीन दिन से गाजियाबाद जिला प्रशासन, पुलिस और एनसीआरटीसी के तमाम अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए थे। एसपीजी भी कार्यक्रम स्थल का दौरा कर चुकी थी। अपर जिलाधिकारी गंभीर सिंह ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थगित होने की पुष्टि की है।
प्रधानमंत्री मोदी का रविवार को साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर (दिल्ली) के बीच आरआरटीएस ट्रैक पर नमो भारत को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। 12 किमी का यह ट्रैक पूरी तरह तैयार है। कई माह तक ट्रायल रन के बाद इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गाजियाबाद जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम मिलने के बाद अधिकारी बुधवार से ही तैयारियों में जुटे हुए थे। पहले दिन एसपीजी की टीम ने गाजियाबाद के अधिकारियों के साथ साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन का दौरा करने के साथ ही हेलीकॉप्टर लैडिंग के लिए भी कई स्पॉट देखे थे।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. और डीएम इन्द्र विक्रम सिंह से तैयारियों के बारे में पूरी जानकारी ली थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मंडलायुक्त ने अधिकारियों के साथ आरआरटीएस स्टेशन के साथ ही प्रधानमंत्री के पूरे प्रस्तावित रूट का मुआयना किया था। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री को वायु मार्ग से हिंडन पहुंचना था और उसके बाद सड़क मार्ग से साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर सेरेमनी के साथ नमो भारत से ही दिल्ली जाने का कार्यक्रम था।