कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतगर्त लरियाडीह में बीते दिन हुए सड़क दुर्घटना मामले के अनुसंधान के बाद एक नया मोड़ आया है। पुलिस के अनुसंधान में यह खुलासा हुआ कि यह प्रायोजित सड़क हादसा का मास्टर माइंड मृतका के पति है, जो लोन माफ करवाने के लालच में घटना का अंजाम दिया था। पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया की बीते 5 दिसम्बर को लरियाडीह के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी थी, घटना को लेकर कोडरमा थाना में कांड संख्या 258/24 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
कांड के अनुसंधान और पर्यवेक्षण के क्रम में यह मामला सड़क दुर्घटना नही, बल्कि हत्या का मामला प्रतीत होने पर एसडीपीओ अनिल सिंह व थाना प्रभारी सुजित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतका के पति मरकच्चो, बिगहा निवासी कृष्णा यादव पिता रामेश्वर यादव अपनी पत्नी को पसंद नही करता था, दोनों के बीच शादी के बाद से ही विवाद चला आ रहा था, जिसके बाद आरोपी से पूछताछ किया गया। जिसमे उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह अपनी पत्नी को पसंद नही करता था।
शादी के बाद भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था, इसी बीच पत्नी के नाम पर लोन से चार पहिया और दो पहिया वाहन और समूह में लोन लिया था, जिसका क़िस्त जमा नही करने पर, इसके किसी दोस्त ने कहा कि यदि तुम्हारी पत्नी की मृत्यु हो जाती है, तो सारा लोन माफ हो जाएगा। एसपी ने बताया कि लोन की राशि माफ करवाने के लालच में आरोपी ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले अपनी पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दिया और साक्ष्य छिपाने के नियत से सड़क दुर्घटना का रूप देने का कार्य किया।
एसपी ने बताया कि आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान के बाद हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों मरकच्चो दूधियारो निवासी मो मिनहाज अंसारी पिता खुसरू अंसारी और मो सरफराज अंसारी पिता सहादत अंसारी को गिरफ्तार किया गया, साथ ही हत्याकांड में प्रयुक्त बलेनो कार श्रभ्02ठक् 4364 और टीवीएस रेडर मोटरसाइकिल श्रभ्12व् 0134 को जप्त किया गया। मौके पर एसडीपीओ अनिल सिंह, थाना प्रभारी सुजित कुमार आदि मौजूद थे।