रांची। रांची के पंडरा के ओटीसी ग्राउंड के समीप आशीर्वाद आटा (आईटीसी कंपनी का फ्रेंचाइजी) के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता से बाइक पर आए तीन अपराधियों में से दो ने 13 लाख रुपये लूट लिए। रुपये लूट कर भागने के दौरान लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार भी अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान अपराधियों ने उनपर फायरिंग कर दी। इससे एक गोली लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार के पेट में लगी, जबकि दूसरी गोली बांह में लगी है। उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्का मोड़ की ओर फरार हो गए।
वहीं घटना में शामिल अपराधी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं,इसके बाद एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने अपराधी का फोटो जारी करते हुए उसे पर इनाम का घोषणा किया है। जो भी व्यक्ति अपराधी के बारे में पुलिस को जानकारी देगा उसे 20 हजार रूपया इनाम दिया जाएगा । सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही इसके लिए मोबाइल नंबर 9431706136,9431706137और 943177077 जारी की गई है।
इस घटना के बाद रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में एक एसआईटी की टीम का गठन किया है। टीम संभावित ठिकानों पर जाकर जांच कर रही है और अपराधियों के बारे में सुराग जुटाने में लगी हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधी कारोबारी का आटा चक्की के पास से ही रेकी करते हुए आ रहे थे। इसके बाद मौका मिलते ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गये।
वहीं एसएसपी ने घटनास्थल क्षेत्र में तैनात गश्ती दल के पदाधिकारी और कर्मियों को निलंबित कर दिया है।