मरकच्चो (कोडरमा)। नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर पंचायत के ग्राम कर्मागढ़ा में शराब की नशे में एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल से गढ़े में गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय केदार सिंह पिता झूपरु सिंह के रूप में की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक केदार सिंह अपनी बाइक से रात लगभग 9-10 बजे घर की ओर जा रहा होगा, जो कर्मागढ़ा में ही आम बागवानी के बांस के घेराबंदी से टकराकर सड़क किनारे गढ़े में मुंह भार गिरा, ठंड में रात भर बाहर रह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं मंगलवार की सुबह टहलते ग्रामीणों ने देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को एवं पुलिस को दिया।
वहीं इसकी सूचना पाते ही नवलशाही थाना प्रभारी शशि भूषण कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बतादें कि मृतक दिहाड़ी मजदूर था। वहीं लोगों ने अत्यधिक शराब पीने की वजह से मृत्यु होने की बात कह रहे हैं। वहीं पुलिस ने बताया की पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।