कोडरमा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को झारखंड पब्लिक स्कूल इन्दरवा बनाम डीएवी झुमरीतिलैया के बीच खेला गया। जिसमें टाॅस जीतकर झारखंड पब्लिक स्कूल इन्दरवा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी डीएवी की टीम ने 30 ओवर में कुमार अंश के 41 रन व तन्मय कुमार के 35 रनों की बदौलत 143 रन 9 विकेट के नुकसान पर एक विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी झारखंड पब्लिक स्कूल इन्दरवा के मो फ़रहान अली 47 रन व प्रिन्स कुमार 45 रन नबाद रहे और केवल 22. 2 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
मैच में अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रिन्स कुमार को मैन ऑफ-द मैच से नवाजा गया। वहीं स्कुल की जीत पर प्राचार्य अब्दुल रहमान, खेल प्रशिक्षक राजु रंजन सिन्हा, उप प्राचार्य रामलाल दास, नीरज कुमार, मुकेश प्रसाद, मो. दानिश, गौरी शंकर, विकाश कुमार, मुन्ना स्वर्णकार, अमित कुमार, उमेश दास, मो. मोइनउद्दीन, सुरज कुमार, साजदा बानो, नीलु मुस्कान, सिफ़त आरा, खुशबू, नन्दिनी, अस्मिता, तायबा, शीतल, युवराज सहित शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दी।