चंदवारा (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत मदनगुंडी स्थित नवनिर्मित टोल प्लाजा के समीप मदनगुंडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति के तत्वाधान में स्थानीय वाहनों से टोल वसूली के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना का तीसरा दिन भी जारी रहा, हालांकि तीसरा दिन भी टोल प्लाजा के प्रबंधन एवं जिला के वरीय पदाधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचे। वहीं मदनगुंडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति के अध्यक्ष महादेव राम एवं संयोजक कृष्णा यादव ने उपायुक्त को मांगों को लेकर पत्र लिखा है। धरना पर बैठे स्थानीय लोगों ने अपने मांगों को लेकर अडिग हैं।
लोग सुबह से लेकर ठंड भरी रात्रि विश्राम तक काफी जोश और जुनून के साथ डटे हुए हैं। हालांकि देर शाम डीएसपी रतिभान सिंह एवं थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार धरना पर बैठे लोगों से औपचारिक मुलाकात की। वहीं धरना पर बैठे लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों का आत्मविश्वास व मनोबल बढ़ रहा है। कई समाजसेवी व जनप्रतिनिधि शारीरिक सहयोग के साथ-साथ आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं। जिससे धरना पर बैठे लोगों को किसी भी प्रकार के कठिनाई नहीं हो। बढ़ते ठंड को देखते हुए धरनास्थल पर अलाव की भी व्यवस्था की गई है, मगर इस कड़ाके की ठंड में धरना के तीसरे दिन जिला प्रशासन ने कलसूद तक लेने नहीं आई है।
विदित हो कि लोगों ने टोल प्लाजा के द्वारा स्थानीय वाहनों से टोल वसूली के खिलाफ 6 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत की है। मौके पर पूर्व विधायक जानकी यादव, महेंद्र यादव, श्यामदेव यादव, मंजू देवी, कृष्णा यादव, अरविंद यादव, अज्जू सिंह, मनोज सहाय पिंकू, रविशंकर यादव, सुरेश यादव, भुनेश्वर यादव, छोटू गोप, रघु गोप, अरशद खान, वीरेंद्र पासवान, मो. अनवर, राजकुमार यादव, रामकुमार, सुरेन्द्र भाई मोदी, टिंकू बर्णवाल, प्रमोद सोनी, बबलू यादव, महेश रजक, अरुण यादव, रामदेव यादव, रामप्रसाद यादव, भवानी रजक, दिलीप राणा, दौलत यादव, कृष्णा यादव, बलदेव यादव, लक्ष्मण यादव, प्रवीण यादव आदि मौजूद थे।
प्रमुख मांगें
स्थानीय वाहनों व्यवसायिक, स्कूल बस, कैम्पर, ट्रक आदि टोल से मुक्त हो, टोल प्लाजा में जरूरत कर्मी योग्यता के आधार पर 75 प्रतिशत स्थानीय हो, संपूर्ण जिले व बरही अनुमंडल के सभी निजी वाहनों को टोल मुक्त किया जाय।