कोडरमा। विदाई समारोह आयोजित कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोंडो के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक वीरेश कुमार को भावभीनी विदाई दी गयी।
विदाई समारोह के मुख्य अतिथि मुखिया कोयल देवी व अन्य के द्वारा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को बुके देकर सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्विनी तिवारी ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति एक अनिवार्य प्रक्रिया है, इससे एक न एक दिन हम सबों को गुजरना पड़ता है। वहीं उन्होंने कहा कि वीरेश सर ने अपने कार्यकाल में जिस प्रकार शिक्षा का अलख जगाने का कार्य किया है, उससे हम सबों को प्रेरणा लेने की जरूरत है।
मौके पर धनबाद सीओ डाॅ. संजय कुमार सिंह, सुदीप सहाय, उमेश सिंहा, अजित कुमार आजाद, अशोक कृष्ण, काॅलेश्वर ठाकुर, दिलीप बर्णवाल, राजकिशोर दास, संजीव मिश्रा, शिवशंकर मोदी, राजू कुमार, अरविंद कुमार, शिवशंकर रजक, रविकांत कुमार रवि, माधव कुमार, शंकर दयाल आदि मौजूद थे।