WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। विधायक डाॅ. नीरा यादव गुरुवार को नगर पंचायत क्षेत्र विभिन्न वार्डों में कई योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमे वार्ड 11 में आरसीसी नाली निर्माण ढक्कन सहित, वार्ड 12 में आरसीसी नाली, वार्ड 13 में स्वास्थ्य केंद्र भवन का जीर्णोद्धार व आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड 15 में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का गेट व बाॅउंड्री निर्माण आदि शामिल है।
शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इन योजनाओं के धरातल पर उतरने से नगरवासियों को काफी सुविधा मिलेगी, उन्होंने कहा कि योजनाओं को पारदर्शी पूर्वक पूर्ण करें, ताकि नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। मौके पर अजय पांडेय, संजीव यादव, प्रवीण पांडेय, महेश यादव, धर्मेंद्र यादव, चंदन सिंह, दिवाकर कुमार, आदित्य पांडेय, राजू यादव, दीपक यादव, अजय कुमार, मनोज यादव आदि मौजूद थे।