झुमरीतिलैया (कोडरमा)। सार्वजनिक दुर्गा पूजा एड्डी बांग्ला समिति झुमरीतिलैया में हो रहे अनियमितता के विरुद्ध भाजपा नेता प्रदेश कार्य समिति सदस्य नितेश चंद्रवंशी एवं कोडरमा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, समिति के पुराने सचिव एवं पदाधिकारी के बीच प्रेस काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। वहीं नितेश चंद्रवंशी ने कहा की एड्डी बांग्ला दुर्गा मंडप पूजा समिति अब सार्वजनिक न होकर व्यक्तिगत संपत्ति होते जा रही है। इस समिति में वर्तमान कोई अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष अथवा पूरी कमेटी का कोई अता पता नहीं है, मगर इस मंदिर में काम हो रहे हैं। काम किसके आदेश से हो रहा है, कहां से रुपए आ रहे हैं, कौन दानदाता है, कितना दान दे रहा है, इसका कोई हिसाब किताब देने लेने वाला नहीं है।
वर्तमान में यह समिति वन मैन शो हो कर रह गया है। किसी एक व्यक्ति के बदौलत समिति चल रहा है या चलेगा। मनमानी ढंग से कुछ वर्ष पूर्व बबलू सोनकर इस समिति के अध्यक्ष बने और अध्यक्ष बनते ही अपनी मनमानी करना शुरू कर दिए।वहीं उन्होंने कहा कि हमारा मानना है किसी एक व्यक्ति के कारण माता दुर्गा कर्जदार हो गई है, तथाकथित अध्यक्ष बबलू सोनकर हमेशा आवेश में आकर सभी कार्यकर्ताओं से बात करना, सभी भक्तजनों से यह उलाहना देना कि मैं रूपया लगा रहा हूं, मैं जैसे चाहूंगा वैसे करता रहूंगा, इसमें किसी को बोलने की आवश्यकता नहीं है। इन बातों को ध्यान में रखकर आम भक्त जन एवं पुराने कार्यकर्ता में काफी रोष है।
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा की मैं भी एक दानदाता हूं, मुझे भी यह जानने का हक है की इस मंदिर परिसर में क्या हो रहा है, कहां से राशि आ रही है, क्यों इस मंदिर की पवित्रता भंग हो रही है।वहीं पूर्व अध्यक्ष आलोक सरकार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अब आम भक्त जन, पुरी तन्मयता के साथ एकजुट होकर नई कमेटी बनाएगी और इस मंदिर परिसर का ठीक से जीर्णोधार किया जाएगा।
प्रेस काॅन्फ्रेंस में, हरि पंडित, आलोक सरकार, अमिताभ सिंह, प्यारेलाल मेहता, सुमित जायसवाल, राजेश कुमार, श्यामजीत यादव, राम सिंह, अमित यादव, राहुल कुमार, जितेंद्र कटारिया, सुमित कुमार सिंह, राजू यादव, राजू कुमार विजय शर्मा, देवानंद प्रसाद, संतोष केसरी, सोनू सिंह, गौतम कुमार, प्रशांत सिंह, विक्रम राज, राजु केशरी समेत कई पुराने और समर्पित भक्त जन उपस्थित थे।