WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़। रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 17 जनवरी को शहर के सुभाष चौक के निकट 11ः00 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीसी चंदन कुमार, उदघाटनकर्ता एसपी अजय कुमार होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीटीओ मनीषा वत्स, हेडर्क्वाटर डीएसपी चंदन वत्स, सम्मानित अतिथि यातायात प्रभारी गजेंद्र पांडे व रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार शामिल होंगे।
उक्त जानकारी 17 जनवरी को रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन के अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ साथ लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक तथा बाइक स्वरों के बीच हेलमेट का भी वितरण किया जाएगा।