कोडरमा। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सौजन्य से प्रखंड कार्यालय परिसर कोडरमा (ब्लॉक मैदान) में जिला स्तरीय कृषि मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. नीरा यादव शामिल हुए। वहीं विधायक डॉ. नीरा यादव, डीडीसी ऋतुराज, जिला कृषि पदाधिकारी रविशंकर बर्णवाल समेत अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कृषि मेला का शुभारंभ किया। वहीं विधायक ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में महिला किसान बहनें बेहतर कार्य कर रही हैं, किसानों को और बेहतर कृषि करने के लिए प्रशिक्षण दें, मृदा का जांच कराकर उन्हें बेहतर फसल उत्पादन करने के तरीके से अवगत करायें। वहीं उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि खेती कर स्वयं समृद्ध बनें और अपने कोडरमा जिला को भी समृद्ध बनायें।
वहीं डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि कृषि से संबंधित हर चीजों को ध्यान देने की जरूरत है।
प्रखंड स्तर पर मृदा की जांच करें और उसी स्तर पर फसल का उत्पादन करें, इससे उत्पादन में वृद्धि होगी, जल संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है। बिरसा हरित ग्राम योजना अन्तर्गत बागवानी योजना का लाभ लेकर किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।कृषि मेला में एग्री क्लीनिक सेंटर, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्योग विभाग (मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड), मत्स्य विभाग, इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को ऑपरेटिव लिमिटेड कोडरमा, गव्य विकास कार्यालय, पशुपालन विभाग, भुमि संरक्षण विभाग, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगाए गए।
किसानों द्वारा उत्पादित फसल का उद्यान प्रदर्शनी
कृषि मेला में किसानों द्वारा उत्पादित फसल का उद्यान प्रदर्शनी लगाया गया। जिसमें कोहड़ा, कद्दू, अमरूद, पपीता, केला, मटर, नींबू, हल्दी, आलू, पतगोभी, मूली, शलजम, मिर्चा, टमाटर, गजर, सेम, ब्रोकली, फूलगोभी, प्याज, अदरक, लहसुन समेत कई सब्जी और फल-फूल की प्रदर्शनी लगाया गया। वहीं जिला पशुपालन पदाधिकारी राम सरीक प्रसाद, जिला गव्य विकास पदाधिकारी अरविन्द कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी रविशंकर बर्णवाल और कृषि विज्ञान केन्द्र के पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को बताया और उन योजनाओं के लाभ कैसे उठाएं इसकी संपूर्ण जानकारी दी। मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र के पदाधिकारी, कृषि विभाग के पदाधिकारी, कर्मी, किसान मित्र समेत अन्य लोग मौजूद थे।