कोडरमा। नगर पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने तीन योजनाओं में दो नाली एवं एक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का फीता काट कर नारियल फोड़कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर सभी योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें क्रमशः वार्ड 09 में सात लाख छिहत्तर हजार नौ सौ रुपए की लागत से विवेक मेडिकल से बैजू यादव के बाउंड्री तक आरसीसी नाली ढक्कन सहित, वार्ड 13 में छः लाख सोलह हजार पांच सौ रुपए की लागत से उपेन्द्र यादव के घर से उमेश सिंह के घर तक पीसीसी पथ एवं वार्ड 10 दूधीमाटी में तीन लाख निनानवे हजार चार सौ रुपए की लागत से गणेश बर्णवाल के घर से दुधिमाटी मेन नाली तक आरसीसी नाली ढक्कन सहित निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
मौके पर उपस्थित दूधीमाटी के स्थानीय ने विधायक के प्रति आभार जताया और कहा कि हम सभी आपका बहुत-बहुत आभारी हैं, जो उन्होंने यह नाली की स्वीकृति करवाई। वहीं स्थानीय रंजु कुमारी एवं सुषमा देवी ने फूल का गुलदस्ता देकर डॉ. नीरा यादव का स्वागत किया एवं आभार जताया। वहीं डॉ. नीरा यादव ने कहा कि आपके जनहित के सारे कार्य अवश्य पूरे किए जाएंगे, इसके लिए मैं कृतसंकल्पित हूं।
मौके पर विभाग के कनीय अभियंता प्रदुम्न कुमार, गौरव मिश्रा, संजीव यादव, राजकुमार यादव, चंदन सिंह, दिवाकर कुमार, गजाधर शर्मा, आदित्य पांडे, मनोज झा, सौबिक दत्ता, अनिल पांडे, विभूति सिन्हा, बंटी सिंहा, अजय यादव, सुजल रंजन, रंजीत पांडे, सुजल सिंह, सोनी अग्रवाल, उर्मिला शर्मा, संजय साव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।