Air India Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर को एयर इंडिया का एक प्लेन बुरी तरह से क्रैश हो गया, जिसके बाद उसमे सवार सभी यात्रियों की जान चली गई. ये पुरे भारत के लिए एक दुखद घटना है. बता दें की उस एयर इंडिया के प्लेन में 12 क्रू मेम्बर समेत 242 यात्री सवार थे.
उस एयर इंडिया की प्लेन में जितने भी लोग थे सबकी मृत्यु हो गई बस एक ही शक्श बच पाया और उसका भी इलाज अभी चल रहा है. इन 242 यात्रियों में से सब कोई कुछ न कुछ काम के लिए या नई शुरुआत के लिए या फिर एक यादगार पल बनाने के लिए भारत से लंदन जा रहे थे. पर कहेते है न शायद उनकी किस्मत में आगे की ज़िन्दगी के पन्ने ही खत्म हो गए थे. अहमदाबाद हादसे की ऐसे ही कुछ लोगों की परिवारों की कहानिया हम साझा करेंगे.
नइ नवेली दुल्हन खुशबू जो पति को सरप्राइज देने लंदन जा रही थी
राजस्थान की रहने वाली खुशबू कँवर जिनकी शादी को केवल 4 महीने ही हुए थे. उनके पति लंदन में एक डॉक्टर है, और उन्ही को सरप्राइज देने के लिए खुशबू लंदन जा रही थी. घर से एअरपोर्ट जाते वक़्त खुशबू एक विडियो रिकॉर्ड करती है जिसमे वो रोते हुए नज़र आ रही है और परिवार वालो से विदा ले रही होती है.
माँ बेटी एक शादी से वापिस लंदन लौट रहे थे
हादसे में एक माँ बेटी की भी जान चली गई जो एक शादी से लौटकर वापिस लंदन जा रहे थे. सादिकबें और उनकी ढाई साल की बेटी ब्रिटेन से वडोदरा अपने देवर के शादी में आये थे. लन्दन में पति इंतज़ार कर रहा था और अब वो ज़िन्दगी भर का इंतज़ार रह गया. परिवार अभी एअरपोर्ट से घर भी नहीं पहुंचा था की उनको इस दुर्घटना की खबर आ गई.
एक माँ अपनी बेटी से मिलने जा रही थी
हादसे में गुजरात की अंजू शर्मा भी चल बसी. अंजू शर्मा शादी के बाद से वडोदरा में ही रही है और कभी वडोदरा से बाहर नहीं गई वो पहली बार अकेले लंदन जा रही थी सिर्फ अपनी बेटी से मिलने. अंजू ने अपनी बेटी के साथ 6 महीने का प्लान भी बनाया था पर अब वो प्लान महेज एक बात बन के रह गया और एक बेटी माँ का इंतज़ार करती रही बिना ये सोचे की माँ तो अब कभी वापिस भी नहीं आयेंगी.
एक परिवार अपनी नइ ज़िन्दगी की शुरुआत करने जा रहा था
हादसे के वक़्त विमान में एक ऐसा परिवार भी था जो लंदन में अपनी एक नइ ज़िन्दगी की शुरुआत करने के सपने लेकर निकला था. डॉ. कोमी व्यास उनके पति डॉ. प्रतिक जोशी और उनके तीन बच्चे एक बेहतर ज़िन्दगी के लिए निकले थे, क्या जानते थे की ज़िन्दगी ही नहीं रहेगी. कोमी अपना काम छोडके पति के साथ लन्दन में घर बसाने जा रही थी, और वो भी वहीँ जॉइन करने वाली थी इसलिए वो सब लंदन शिफ्ट हो रहे थे, लेकिन विमान हादसे में सबकी मौत हो गई.












