अहमदाबाद : गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में आज एक दिल दहला देने वाला विमान हादसा हुआ। एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI-172 टेकऑफ़ के कुछ देर बाद ही डॉक्टरों के हॉस्टल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से किसी के भी बचने की उम्मीद बेहद कम जताई जा रही है।
Powered by myUpchar
इस फ्लाइट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, कई दिग्गज उद्योगपति जैसे कार्गो मोटर्स के प्रमुख नंदा और ल्यूबी कंपनी के डायरेक्टर सुभाष अमीन भी सवार थे।
Powered by myUpchar
हादसे की बड़ी बातें:
- विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे।
- 169 भारतीय नागरिक, 61 विदेशी यात्री – जिनमें ब्रिटेन के 53, पुर्तगाल के 7 और कनाडा का 1 नागरिक शामिल था।
- हादसा अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के पास हुआ, कई इमारतें क्षतिग्रस्त।
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, “पहले जोरदार धमाका हुआ, फिर धुएं का गुबार उठा।”
बचाव अभियान जारी, पीएम मोदी और खरगे ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ट्वीट कर कहा, “सरकार को पीड़ितों की हर संभव मदद करनी चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ता ज़मीन पर राहत कार्यों में जुटें।”
जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर – AI 172 के यात्रियों के परिजन यहां करें संपर्क
एयर इंडिया हेल्पलाइन: +91 99741 11327
एयरपोर्ट हेल्प डेस्क: सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सहायता डेस्क सक्रिय।
विदेश मंत्रालय का बयान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा,
“यह बहुत ही दुखद दुर्घटना है। कई लोगों को हमने खो दिया है। विदेशी नागरिक भी इसमें शामिल हैं। बचाव और राहत कार्य तेज़ी से चल रहे हैं।”