Pakistani actors/actress social media banned update: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सभी पाकिस्तानी एक्टर्स और कलाकारों का सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन कर दिया गया था जिसके बाद से उनके अकाउंट शो होना बंद हो गए थे. अब हाल ही में, कुछ गिने-चुने पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को फिर से भारत में एक्सेस करने की अनुमति दे दी गई है — लेकिन सभी नहीं.
किनके अकाउंट हुए सक्रिय?
बताया जा रहा है कि “सनम तेरी कसम” फेम अभिनेत्री, मेहविश हयात जैसे कुछ सितारों के अकाउंट अब दिखने लगे हैं. वहीं, हानिया आमिर, माहिरा खान, अली ज़फ़र, फवाद खान और आतिफ असलम जैसे बड़े नामों के अकाउंट अब भी भारत में प्रतिबंधित हैं.
किस आधार पर हुई ये छूट?
इस सिलसिले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार संभव है कि:
– जिन कलाकारों का कंटेंट गैर-राजनीतिक और कम विवादास्पद था, उन्हें प्राथमिकता दी गई हो.
– सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा क्षेत्रीय गाइडलाइंस के अनुसार अलग-अलग निर्णय लिए गए हों.
जनता के सवाल
सोशल मीडिया पर यूज़र्स सवाल उठा रहे हैं — क्या यह निर्णय पारदर्शी है? क्या सभी कलाकारों को एक समान मानदंड पर परखा गया है?जवाब अब भी अँधेरे में है, फ़िलहाल सरकारकी ओर से अगला कदम क्या होगा उसका इंतजार जारी है.












