HEALTH NEWS: देश में कोविड-19 टीकाकरण और युवाओं में अचानक हुई मौतों के बीच कोई संबंध नहीं है—यह साफ़ किया है भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR), नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने.
Powered by myUpchar
COVID वैक्सीन का हार्ट अटैक से कोई लेना देना नहीं
इन प्रमुख स्वास्थ्य संस्थाओं ने एक बड़े स्तर पर किए गए अध्ययन के बाद यह निष्कर्ष साझा किया. 19 राज्यों के 47 अस्पतालों में 18 से 45 वर्ष के युवाओं पर किए गए एक मल्टीसेंट्रिक केस-कंट्रोल स्टडी में यह पाया गया कि कोविड वैक्सीन लेने से हार्ट अटैक या अचानक मृत्यु का खतरा नहीं बढ़ता है.
Powered by myUpchar
READ MORE: हर तीसरा भारतीय हार्ट अटैक के खतरे में! क्या आप भी अनजाने में मौत को दावत दे रहे हैं?
शोधकर्ताओं ने यह भी बताया कि कोविड टीकों का स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं देखा गया है और वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं. इस रिपोर्ट के बाद उन अफवाहों और शंकाओं पर विराम लगने की उम्मीद है जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही थीं.
ICMR ने लोगों से अपील की है कि वे टीकाकरण को लेकर भयभीत न हों और वैज्ञानिक तथ्यों पर भरोसा करें.