Desk : मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में रविवार को थाईलैंड और कंबोडिया ने पांच दिन से जारी सैन्य टकराव को खत्म करने के लिए शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया। इस समझौते की सबसे अहम कड़ी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रहे जिन्होंने दोनों देशों के बीच संवाद बहाल कर संघर्ष को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई।
प्राचीन मंदिर की सीमा को लेकर चल रहा था विवाद
बताते चलें कि थाईलैंड और कंबोडिया के बीच प्राचीन मंदिर की सीमा को लेकर विवाद चल रहा था। देखते ही देखते कुछ ही दिनों में यह तनाव खूनी जंग में बदल गया। इस जंग में करीब 48 लोगों की जान चली गई थी। जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पहल पर दोनों समझौते पर राजी हुए।
रविवार सुबह ट्रम्प कुआलालंपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने रेड कार्पेट बिछाकर उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया। इस दौरान ट्रम्प ने स्थानीय कलाकारों के साथ नृत्य भी किया। बता दें कि ट्रम्प 2017 के बाद पहली बार इस एशियाई सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं और दिन में वे मलेशिया के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।












