रांची: हूल दिवस के दिन बरहेट के भोगनाडीह में जमकर बवाल हुआ है. कई जवान घायल हुए तो आँसू गैस के गोले और पुलिस की लाठी से आदिवासी भी चोटिल हुए. इस मामले में अब एक नया मोड सामने आया है. गोड्डा से दो संदिगध की गिरफ़्तारी हुई है. जिनके पास से हथियार अन्य कई सामान बरामद किए गए है.गोड्डा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस दौरान पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के दोनों बेहद करीबी है. और सोची समझी साजिश के तहत भोगनाडीह में बवाल मचाने की योजना थी.
Powered by myUpchar
read more: 400 करोड़ की सौगात:3 जुलाई को नितिन गडकरी करेंगे रातु एलिवेटेड फ्लाईओवर का उद्घाटन
Powered by myUpchar
भोगनाडीह बवाल का मास्टर माइन्ड निकला पूर्व मुख्यमंत्री का सहयोगी!पुलिस ने हथियार के साथ कर लिया गिरफ्तार#HulDiwas #JharkhandNews #sahebganjpolice #goddajila #ranchinews #bhognadihbawal #JMM #champaisoren #Police #HulDiwas pic.twitter.com/1L94Q5JJQL
— Khabar Mantra Live (@Khabarmantlive) July 1, 2025
गोड्डा एसपी ने प्रेस कांफ्रेस कर मामले की जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक दोनों युवक की गिरफ़्तारी गोड्डा नगर थाना क्षेत्र से हुई है. और तीन हथियार मिले है जो अवैध है. इसके अलावा कई अहम जानकारी पुलिस को हाथ लगी है. गिरफ्तार युवक का प्रभाव राजनीतिक में बेहद अच्छा है. एक रणनीति के तहत भोगनडीह में बवाल करने की तैयारी की गई थी. किसी तरह से भी हंगामा को बढ़ाने की तैयारी थी. जिससे माहौल पूरे झारखंड में खराब हो जाए.
बता दे कि सोमवार को हूल दिवस के मौके पर भोगनाडीह में सीदो कान्हु पार्क में पूजा करने को लेकर शहीद के वंशज और पुलिस के बीच झड़प हुई. इस झड़प में आदिवासियों ने तीर धनुष से हमला किया तो हालत को कंट्रोल में करने के लिए पुलिस ने आँसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज कर सभी को खदेड़ा था. इसके बाद इस मामले की जांच शुरू की गई थी. जिसके आधार पर अब कार्रवाई की गई है…