Ranchi News— झारखंड की राजनीति एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के घेरे में आ गई है. गुरुवार सुबह ईडी की टीमों ने रांची, हजारीबाग और बड़कागांव समेत कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी.
Powered by myUpchar
यह कार्रवाई बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता व पूर्व विधायक योगेंद्र साव से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं के मामलों में की जा रही है. ईडी की टीमें अंबा प्रसाद के करीबी सहयोगियों, रिश्तेदारों और निजी स्टाफ के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही हैं.
Powered by myUpchar
read more- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सेट कर दिया जीत का मंत्र, बिहार चुनाव में होगा बड़ा उलटफेर!
RKTC ट्रांसपोर्टिंग कंपनी जांच के केंद्र में
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी की मुख्य वजह RKTC ट्रांसपोर्टिंग कंपनी से जुड़ी कथित गड़बड़ियां हैं. इस कंपनी पर झारखंड में बड़े स्तर पर घोटाले में शामिल होने का आरोप है और अब यह जांच एजेंसी के निशाने पर है.
ईडी की एक टीम रांची के आनंद नगर स्थित संजीत साव के आवास पर भी छापा मार रही है. संजीत साव को अंबा प्रसाद का निजी सहायक बताया जा रहा है.
कुल आठ ठिकानों पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, ईडी की टीमें कुल आठ स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं. इनमें रांची के हरमू रोड स्थित किशोरगंज, हजारीबाग और बड़कागांव शामिल हैं.
ईडी की इस बड़ी कार्रवाई ने झारखंड की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल मचा दी है. आगे की जांच के आधार पर और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.