Career News: CUET UG 2025 परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, 4 जुलाई 2025 को Common University Entrance Test UG (CUET UG) 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है.
Powered by myUpchar
अगर आपने 13 मई से 3 या 4 जून 2025 के बीच CUET परीक्षा दी थी, तो अब आप अपना स्कोरकार्ड ऑनलाइन देख सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद से ही वेबसाइट पर छात्रों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
Powered by myUpchar
CUET UG Result 2025 कहां और कैसे देखें?
रिजल्ट चेक करने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें:
- ऑफिशियल वेबसाइट खोलें:
- “CUET UG 2025 Scorecard” लिंक पर क्लिक करें
- एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड / डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें
- सबमिट करें और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
- PDF को सेव कर लें, जिसमें होगा:
- सेक्शन वाइज स्कोर
- कुल स्कोर और परसेंटाइल
- रैंक
- विषयवार अंक
read more- CUET UG 2025 Result Today: NTA आज जारी करेगा रिजल्ट, यहां मिलेगी सबसे तेज अपडेट
स्कोरकार्ड में क्या-क्या होगा?
CUET UG 2025 के स्कोरकार्ड में ये जानकारियां शामिल रहेंगी:
- उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर
- पिता का नाम
- फोटो और हस्ताक्षर
- श्रेणी (General/OBC/SC/ST आदि)
- विषय कोड
- क्वालिफाई स्टेटस
- आवेदन किया गया प्रोग्राम
- सेक्शन-वाइज अंक और कुल स्कोर
- रैंक और परसेंटाइल स्कोर
read more- बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर सीधा आरोप– ‘युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है सरकार’
अब आगे क्या करें?
CUET रिजल्ट देखने के बाद स्टूडेंट्स को अब कॉलेज एडमिशन प्रोसेस की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए:
- स्कोरकार्ड संभाल कर रखें – एडमिशन और काउंसलिंग में यह ज़रूरी होगा.
- डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें – जैसे कि मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, कैटेगरी सर्टिफिकेट आदि.
- कॉलेज और कोर्स का चयन करें – CUET स्कोर के आधार पर विश्वविद्यालयों की कटऑफ देखिए.
- हाई स्कोर वालों के लिए DU, JNU, JMI
- मिड स्कोर वालों के लिए BHU, AMU, स्टेट यूनिवर्सिटीज
- CSAS पोर्टल (DU जैसे संस्थानों के लिए) पर लॉगइन कर अपनी पसंद की कॉलेज व कोर्स की प्राथमिकता सूची तैयार रखें.
ध्यान दें:
- CUET स्कोर के आधार पर देशभर के टॉप यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिलेगा.
- कुछ यूनिवर्सिटी जल्द ही कटऑफ और काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेंगी.
- जिनका स्कोर अपेक्षा से कम है, वे लो कटऑफ कॉलेज या स्पेशल राउंड्स का इंतजार करें.