Sports News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. बता दें, 2 नवंबर यानी रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाचिल स्पोर्टस एकेडमी में हुए वनडे वर्ड्ह कप में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर वनडे वर्ल्डकप 2025 अपने नाम कर लिया है. जिसके बाद BCCI ने टीम के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है.
51 करोड़ रुपए देने की घोषणा
बता दें, BCCI ने खिलाड़ियो और पूरे टीम को प्राईज मनी के तौर पर 51 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. जिसकी पुष्टी BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने की है. मालूम हो कि, यह प्राईज मनी ICC द्वारा दी जाने वाली प्राईज मनी से भी कई ज्यादा है.
Read more- रिश्तों पर पड़ा खून का दाग: बेड़ो में दिल दहला देने वाली वारदात
“अगली पीढ़ी की खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी यह जीत”
इसको लेकर देवजीत सैकिया ने कहा कि, “यह जीत भारत में महिला क्रिकेट के भविष्य को नई दिशा देगी और अगली पीढ़ी की खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी”. उन्होंने इस पहल के लिए ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल) के चेयरमैन और पूर्व BCCI सचिव जय शाह का भी आभार जताया.












