अररिया। जिले की जोकीहाट थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर एक पिकअप वाहन पर लदे विभिन्न ब्रांडों के करीबन 219 लीटर विदेशी शराब की खेप जब्त किया है।मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है,जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
Powered by myUpchar
थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप की तस्करी जोकीहाट के रास्ते होने वाली है।सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए वाहनों की जांच शुरू की।इसी क्रम में पिकअप वाहन की तलाशी ली गई तो उनसे बड़ी मात्रा में कार्टन में रखे अलग अलग ब्रांड के विदेशी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
Powered by myUpchar
शराब तस्कर पश्चिमबंगाल से शराब का खेप मुजफ्फरपुर की ओर ले जा रहे थे।इसी क्रम में पुलिसिया कार्रवाई में पिकअप वाहन पर लदे शराब का खेप पकड़ा गया।मामले में पुलिस ने गाड़ी के चालक और सह चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।पुलिस शराब तस्कर के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है।इस बात की जानकारी सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने दी।