Dhanbad: परिवहन की आड़ में कोयले की तस्करी का मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह धनबाद- बोकारो मुख्य मार्ग में लाल बंगला के समीप महुदा पुलिस ने सड़क के किनारे से कोयला लोड एक हाइवा को अपने कब्जे में लिया। हाइवा बोकारो की ओर जा रहा था। चर्चा है कि हाइवा झरिया के एना कोलयरी से कोयला लोड कर टाटा भेलाटांड़ सिजुआ के लिए चला था। लेकिन कपूरिया मोड़ से भेलाटांड़ की तरफ मुड़ने की बजाय वह कतरी पूल पारकर महुदा की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि कोयला एक ट्रांसपोर्टिंग कम्पनी के अंतर्गत लोड किया गया था। हाइवा को टाटा भेलाटांड़ ना ले जाकर, महुदा की तरफ ले जाया जा रहा था। इस बीच हाइवा सड़क किनारे गड्ढे में उतर गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना महुदा पुलिस को दिया। महुदा पुलिस ने क्रेन मंगाकर हाइवा को गड्ढे से निकला तथा उसे जब्त कर उसे थाना ले गई। इस संबंध में पूछे जाने पर महुदा थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने बताया कि कोयले की कागजात की जांच की जा रही है। जांचोउपारांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
स्थानीय लोग सवाल उठा रहे थे कि जब हाइवा को टाटा भेलाटांड़ जाना था, तो वह महुदा की तरफ क्यों जा रहा था। पुलिस अगर सही से जांच करें तो सच्चाई सामने आ सकती है और बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है। फिलहाल जांच पूरा हुवे बिना कुछ नही कहा जा सकता है।