WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
दुमका। जिले के रानेश्वर प्रखंड के मयूराक्षी नदी के दुगिली घाट में बीते शुक्रवार को बालू में गड़ा शव मिलने के बाद रानेश्वर थाना के पुलिस ने महज दो दिन में हत्या के दो आरोपितों को रविवार को पकड़ कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी छटन महातो ने बताया कि दिगुली गांव के जीतेन माल एवं उनके पत्नी झूमा माला ने स्वीकार किया की उनलोगों ने मिलकर पश्चिम बंगाल के केंदुली गांव के विनय बागति की हत्या की है। शव को गाड़ने में गड्डा करने वाला कुदाली(फावड़ा) एवं एक साइकिल का बरामद किया गया है। मृतक की पत्नी रोमा बागति के लिखित बयान पर कार्रवाई की गई है।