लोहरदगा। लोहरदगा पुलिस ने सेरंगदाग थाना क्षेत्र में अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक अपराधी मो. साहेब भट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी हरीश बिन जमां ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के बिडनी में एक अज्ञात व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है जो अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।
गुप्त सूचना के आधार पर एसपी हरीश बिन जमां ने सेरंगदाग थाना प्रभारी एवं सैट 76 सशस्त्र बल का एक विशेष टीम गठित कर अज्ञात व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमला जिला के गौसनगर, थाना खड़ियापाड़ा निवासी मो. साहेब भट् (26) को बिडनी से एक देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि मो. साहेब भट् आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इसपर गुमला जिला में आठ मामला दर्ज हैं। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल बरामद किया है।