कोडरमा। डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत काराखुट में शनिवार को एक युवक के अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान 19 वर्षीय सचिन कुमार यादव पिता रामकिशुन यादव काराखुट निवासी के रूप में की गई है। जानकारी अनुसार सभी परिवार के लोग कोलकाता में रहते है। वह युवक भी अपने पिता के साथ कोलकाता में रहता था। तीन दिन पहले ही अपने पिता के साथ घर काराखुट आया हुआ था। रात में परिवार के साथ युवक खाना खाकर अपने रूम में जाकर सो गया। सुबह जब उसकी मां नाश्ता तैयार की, तो देखा की युवक रूम से बाहर नहीं निकला है। जिसके बाद किसी तरह दरवाजा खोला गया, तो पाया कि युवक ने आत्महत्या कर लिया है।
घटना की सूचना पर पहुंची डोमचांच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर कुछ लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग के कारण शायद युवक ने आत्महत्या किया है। वही मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।